डरावने सपनों का सच | nightmare's creepy truth | Rural myths by SSR

डरावने सपनों का सच | nightmare's creepy truth | Rural myths by SSR 


दोस्तो,


 मैं हूँ आपका अपना host और दोस्त SSR sonu Samadhiya Rasik और आप पढ़ रहे हैं Rural myths by SSR


Helthy लाइफ के लिए नींद लेना बहुत जरूरी है और नींद में सपने सभी देखते हैं। चाहे वह इंसान हो या फिर जानवर।

सोते वक्त हम सपने अच्छे भी देखते हैं और बुरे भी। लेकिन सपनो का हक़ीक़त से कोई connection नहीं होता।

फ़िर भी कई लोगों का मानना है कि सुबह के वक्त देखे गए सपने कभी कभी सच हो जाते हैं।

तो आज इस आर्टिकल (लेख) में, हम आपको सपनों की हक़ीक़त बताने वाले हैं जो बेहद डरावना है।

Video par click karen aur video denkhe 👇




अगर आप सोते समय सपने में किसी ghost या फिर ऎसे व्यक्ति को देखते हैं जो इस दुनिया में exist ही नहीं करता मतलब की उस इंसान की डेथ हो चुकी हो। तो सपने में उसके दिखने का मतलब है कि उसकी आत्मा उस वक्त आपके आसपास कहीं न कहीं मौजूद है। वह आत्मा आपके दोस्त, family member, relatives या फिर आपके किसी पालतू जानवर की हो सकती है। 

Paranormal एक्सपर्टस का मानना है कि ऎसे सपने तभी आते हैं जब कोई आत्मा किसी व्यक्ति से connect होना चाहती हो या फिर उस व्यक्ति के साथ communicate करके अपनी बात कहना चाहती हो।

रही बात नुकसान पहुंचाने की तो यह आत्मा के नेचर पर डिपेंड करता है कि वह आत्मा Holly spirits या फिर evil sprits.


दोस्तो, जानकारी अच्छी लगी हो तो follow करना न भूलें।

मेरे चैनल को sabscribe कर देना।

My channel is

https://www.youtube.com/c/SonuSamadhiyaRasik

Follow me on INSTAGRAM

https://www.instagram.com/sonusamadhiyarasik/


Thank you 

टिप्पणियाँ

Best for you 😊

खूनी डायन (Bloody Witch) | Top hindi Horror Story by Mr. Sonu Samadhiya Rasik

पुराने बरगद की चुड़ैल - Hindi horror story 2022

ये मेरे श्याम लौट के आजा full mp3 bhajan download