संदेश

haunted Bridge लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भूतहा पुल

चित्र
                  भूतहा पुल भूतहा पुल  शंकरपुर गाँव में एक घर में शादी का माहौल था |शादी का दूसरा दिन था शाम हो चुकी थी |दुल्हन की बिदाई की रस्म पूरी हो चुकी थी,सभी की आँखे नम हो गईं थीं! सभी मेहमान रात का खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में चले गए |बरसात का मौसम था आसमान में बादल छाए हुए थे और थोड़ी देर बाद बरसात भी प्रारंभ हो चुकी थी |बारिस कई घंटों तक चली | रात को 2बजे के समय सब शांति से सो रहे थे कि एक कमरे में मोबाइल फोन बज उठा सभी मेहमान लगभग जाग चुके थे | "हेलो, हाँ मैं राकेश ही बोल रहा हूँ |आप कौन?" "हाँ डॉक्टर मेरी माँ की तबीयत केसी है अब" "क्या उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई है और मुझे अभी वहां पहुंचना है, मैं अभी आया"|" " कौन था राकेश "राकेश के फूफा ने चिंतित मुद्रा में पूछा | " वो फूफा जी डॉक्टर का फोन था कह रहा था कि माँ की तबीयत खराब हो गई है और मुझे अभी बुलाया है और मै जा रहा हूँ" "पर बेटा इतनी रात को और ऎसे मोसम में कल चले जाते में भी तुम्हारे साथ चलता" "नहीं फ...