संदेश

jinnat लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Fear_Files_-_फियर_फाइल्स_-_खुबशुरत_जीन_-_Horror_Video_Full_Epi_40_Top_Hindi_Serial_hd Download /watch

चित्र
 #खूबसूरत_जिन्न, #fear_files2021 Explanation by Mr. Sonu Samadhiya Rasik  Fear Files के इस एपिसोड में हम एक जिन्न और इंसान के इश्क़ की कहानी देखते हैं। यह कहानी लखनऊ के रहने वाले खुदा के नेक बंदे अर्फरात अली की है। वो अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। उनका निकाह, उनकी खाला की बेटी आमरा के साथ होने वाला था। एक दिन वो किसी काम के सिलसिले में हैदराबाद गये। Watch /Download This video जहाँ पर उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला था। दोपहर के वक़्त अर्फरात अली सड़क के किनारे दोपहर की नमाज अदा करने लगते हैं।  नमाज के बाद अर्फरात अली को महसूस होता है कि जैसे कोई उनपर नजर रख रहा हो। उन्होने देखा कि सड़क पर कुछ दूरी पर एक नकाब पहने एक खूबसूरत लड़की उनकी ओर देख रही है।  वो कुछ समझ पाते तभी वह लड़की भाग कर उनकी ओर आती है और धक्का देकर उन्हे दूसरी तरफ ले जा कर ऊपर से गिर रहे पत्थर से बचा लेती है।  वह लड़की बेहोश हो कर अर्फरात मियां की बाहों में गिर जाती है। जब वह लड़की अपने नकाब को हटाती है तो अर्फरात उसकी खूबसूरती के कायल हो जातें हैं।  घर पर सभी लोग अर्फ...