संदेश

पीपल की डायन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Fear Files - Darr Ki Sacchi Tasveerin पीपल की डायन की सच्ची खूनी दास्तां watch and Full Episode #fearfiles #2022 #TopHorrorEpisode2022 #explanation

चित्र
                    पीपल की डायन Explanation by Mr. Sonu Samadhiya Rasik   कहा जाता है, कि शाम को पीपल के पेड़ पास नहीं जाना चाहिए। ख़ास कर औरतों और बच्चों को। क्योंकि पीपल के पेड़ पर डायनों का बास माना जाता है। अगर ये डायनें किसी भी तरह आपकी जिंदगी में दखल देतीं हैं तो आपकी जिंदगी नर्क से भी बदतर बन सकती है। Fear Files के इस एपिसोड में सन् 2015 में झारखंड राज्य के चतरा में घटी एक सच्ची घटना देखेंगे। जिसमें एक डायन किस तरह से अमेरिका से आई एक लड़की आयशा की जिंदगी को एक डरावने सपने में बदल देती है। Town of Death ☠ - मोहिनीगढ़ के परजीवी हिंदी रहस्यमयी, रोमांचक और डरवानी कहानी पढ़े 👇 एपिसोड के शुरुआत में एक लड़की अपनी गेंद को उठाने के लिए पीपल के पेड़ पास जाती है। जहां उसे पीपल पर खिला एक फूल उसे अपनी ओर खींचता है।  लड़की, फूल की ओर बढ़ती है। तभी उसकी माँ वहां आ जाती है और उसे पीपल के पेड़ के पास जाने को मना करती है। और डांटते हुए कहती है कि पीपल के पेड़ पास कभी मत आना इस पेड़ पर डायन रहती है।  चतरा की रहने वाली...