संदेश

My ultimate stories लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ये मेरे श्याम लौट के आजा full mp3 bhajan download

चित्र
दुनिया का सबसे प्यारा और दुख भरा कृष्णा भजन 'ये मेरे श्याम लौट के आजा, बिन तेरे जिंदगी अधूरी है।' जिसे सुनकर आपका रौम - रौम खिल उठेगा और आपके शरीर में एक कृष्ण नाम की तरंग स्फुटित हो जाएगी ऎसा मेरा विश्वास है। इस मनमोहक और जादू भरे भजन को सुनने के बाद आप का जीवन कृष्णमय हो कर अपना मन आनंदीत हो उठेगा। Click here to play bhajan जय श्री राधे कृष्णा 🙏 भजन अच्छा लगे तो प्रतिक्रिया अवश्य दें। आपका सोनू समाधिया रसिक 🇮🇳 

खूनी कब्र

चित्र
🅺🅷🆄🅽🅸_🅺🅰🅱🆁🅰 By sonu Samadhiya Rasik  एक तूफानी रात में शहर से दूर एक फ़ार्म हाउस पर करीब रात के ९ बजे परिवार के सदस्यों में एक अजीब सा शोरगुल था। आसमान में बादल छाए हुए थे और तूफान आस पास के पेड़ों का झकझोर कर बुरा हाल कर रहा था। उसी वक़्त एक महिला घर के अन्दर से तकरीबन ८ वर्ष के बच्चे को घसीटते हुए बाहर ले आई उसके एक हाथ में लकड़ी की छड़ी और दूसरे हाथ में उस बच्चे का हाथ था। बच्चे का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। वह हर हाल में बाहर आने का विरोध कर रहा था लेकिन वह महिला उसे बेरहमी से पीटते हुए, बाहर गेट पर धकेल कर अंदर चली गई। बच्चा बिलखते हुए अंदर जाने के लिए गेट की ओर दौड़ा लेकिन तब तक महिला गेट को बंद कर दिया।  बच्चा गेट को पटकते हुए रोय जा रहा था।  "माँ! भैया ने कुछ नहीं किया। खिड़की का मिरर ग़लती से टूट गया था। प्लीज माँ गेट खोल दो।"  "ज्यादा बोला तो तुझे भी दो खींच के मारूँगी और बाहर फेंक दूँगी। समझे न तुम। आज उस नालायक को न ही खाना मिलेगा और न ही आज वो अंदर सोएगा।" - महिला ने ४ साल के बच्चे निकेश को आंख दिखाते हुए कहा।  " पापा, आप ही बोलो न माँ

शैतानी साया

चित्र
                   🦇शैतानी साया 🦇 ✍🏻 सोनू समाधिया 'रसिक 🇮🇳 मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक गाँव में प्रकाश (परिवर्तित नाम) का व्यक्ति रहता था, जो पेशे से धोबी था। सभी उसे पप्पू बुलाते थे।  पप्पू के एक लड़का और एक लड़की थी। लड़की का नाम माया था जिसकी उम्र तकरीबन १७ वर्ष होगी।  प्रकाश अपनी मेहनत से अपने घर की छोटी - मोटी सारी जरूरतों को सहजता से पूरी कर लेता था।  उसका परिवार खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा था।  पप्पू की लड़की माया बेहद खूबसूरत थी, उसका अच्छा स्वभाव उसके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देते हैं।  माया जिस रास्ते से गुजरती तो सभी उसे देखते रह जाते थे, लेकिन उससे कुछ कहने की किसी की भी हिम्मत नहीं थी। इसका कारण उसके कड़क मिज़ाज़ का होना था।  माया और उसके घरवालों को इस बात का अंदेशा बिल्कुल भी नहीं था और न ही कोई आम आदमी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता कि माया की खूबसूरती की कायल दूसरी दुनिया की शक्ति भी हो जाएँगी।  माया को बचपन से ही अपने आसपास किसी अदृश्य साये की मौजूदगी का एहसास होने लगा था।  एक बार पप्पू अपने गाँव के ही एक व्यक्ति खेत

इश्क़ की इन्तेहां

चित्र
इश्क़ की इन्तेहां 💕💕 लेखक :_सोनू समाधिया रसिक 🇮🇳 "छोड़ो न अवि कोई देख लेगा। " "देख लेने दो। अब तुम मेरी हो और मेरा हक़ है प्यार करने का।" - अविनाश ने दिव्या को अपनी बाहों में खींचते हुए कहा। "मगर ऎसे प्यार कौन करता है?" "छिप - छिप कर प्यार करने का मज़ा ही कुछ और है, है न!" "अवि! एक बात पूछूँ।" - दिव्या ने अविनाश की गले में हाथ डालते हुए कहा। " हाँ, पूछो न, वैसे भी तुम मेरी मंगेतर हो और हर बात जानने का तुम्हारा हक़ भी बनता है।" "क्या तुम मुझे हमेशा इस तरह प्यार करोगे, शादी के बाद भी। "-दिव्या ने नर्वस होते हुए कहा। " हां, यार। तुम ही मेरी सबकुछ हो, मेरी जिंदगी, मेरा प्यार, मेरी हर धड़कन पर तुम्हारा नाम है। ये तब तक है जब तक तुम मेरी हो, ये वादा है मेरा तुमसे कोई भी हमको जुदा नहीं कर सकता।" " ओ! रियली आई लव यू अवि..... ।"-दिव्या ने अविनाश को गले से लगा लिया। "आई लव यू टू.... "