TOWN OF DEATH Chapter_Two
Town of Death chapter_Two अध्याय ~१ से क्रमशः......... अध्याय ~ ०२ ( mystery_Continue) ✍🏻 By ~ Mr. Sonu Samadhiya Rasik (SSR) Town of Death (पहला भाग) यहाँ पढ़ें अगले दिन शाम के ३ बजे.. यूनिवर्सिटी के छात्र और प्रोफेसर की एक रिसर्च टीम जिसमें सभी आर्किलोजिस्ट थे। वो अपने प्रोजेक्ट के लिए अपनी कार से एक हिस्टॉरिकल प्लेस से होकर वापस लौट रहे थे। इत्तेफाक से वह मोहनीगढ़ के रास्ते से गुजर रहे थे। कोहरे के कारण धूप मटमैली सी थी, जिससे सर्दी में कोई बदलाव नहीं आया था। सभी अपने अनुभवों को शेयर करने में व्यस्त थे। तभी उसमें एक लड़की दीप्ति ने अपने कानों से ईयर फोन निकाला और अपनी दोस्त नेहा जो कार की खिड़की से बाहर देख रही थी, उसे कोहनी मारते हुए कार के बेक साइड वाले शीशे की तरफ इशारा किया। और मस्ती भरे अंदाज में फुसफुसाती है कि - "देख नेहा! वो बुड्ढा प्रोफेसर तुझे कैसे घूर रहा ...