Fear Files - Dahasat Dobaara | jinnat Epi 19_28th June 2014 |Explanation by SSR | watch/download
#jinnat, #fearfiles #explanation #खौफनाक_जिन्न, #SSR, #fear_files_jinnat_episode19_2014 Watch this video Fear Files के इस एपिसोड में, हम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाली एक खूबसूरत लड़की सुहाना की कहानी देखते हैं। सुहाना के साथ बचपन से ही ऎसी कई घटनाएँ होने लगी थीं। जिस पर उसका कोई कंट्रोल नहीं था। जैसे झूले का अपने आप मूव करना, सुहाना को परेशान करने वालों को तक़लीफ पहुंचना। ये सब इसलिए होता था क्योंकि सुहाना बहुत खूबसूरत थी, जिससे उस पर एक खतरनाक जिन्न का दिल आ गया था। जब सुहाना बड़ी हुई तो उसके अब्बू को उसके निकाह की फिक्र होने लगी। सुहाना पर जिन्न के साया होने की वजह से कोई भी उसके साथ शादी करने को तैयार नहीं था। जिन्न से निजात पाने के लिए सुहाना के अब्बू उसे दरगाह में एक पीर बाबा के पास ले गए। उन्होने सुहाना को एक ताबीज दिया और उसे हमेशा गले में रखने की हिदायत दी। इसके बाद इंतइयाज़ नाम के लड़के ने दुनिया की परवाह किए बिना ही सुहाना से निकाह कर लिया। एक रात जब इम्तियाज को सुहाना के गले में पड़ा ताबिज़ रास नहीं आया तो उसने सुहाना के मना करने के बाद भी ताबीज को निका...