संदेश

sad love story लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

होली की धूमिल स्मृतियाँ

चित्र
 💔 होली की धूमिल स्मृतियाँ  💔 By~🥀 sonu Samadhiya Rasik 🇮🇳 🚩  आज गाँव में काफ़ी चहल पहल थी। गाँव का हर मोहल्ला और कालोनी हर्षोल्लास से झूम रहे थे। क्योंकि आज ऎसा ही त्यौहार था होली का। हिंदू - मुस्लिम सब आपसी वैमनस्य का भाव भुला कर परस्पर गुलाल और अमीर लगाकर होली के त्योहार को मना रहे थे। गली - मोहल्लों में भी आज अमीर - गुलाल के बादल उमड़ रहे थे। बच्चों और किशोरों की टोलियाँ हर गली - मोहल्ले में जाकर सभी को रंगों से भरी पिचकारियों से भिगो रहे थे। साथ ही बच्चे और किशोर अपने से बडे़ बुजुर्गों को गुलाल का टीका लगा कर उनसे स्नेहपूर्ण आशीष ले रहे थे। बच्चों और किशोरों की टोलियाँ जिधर से गुजरतीं। उसी गली को अपने प्रेम की सुगंध और रंग रंगीन कर जाती। चारों तरफ़ बस हँसी, ठिठोलियां और बच्चों के मनमोहक कलरव से वातावरण गुन्जित कर रहे थे। रंगों से भीगे हुए बदन और रंगों के पीछे छिपे हुए चेहरे की सच्ची मुस्कुराहट होली की हृदयरसज्ञता और सार्थकता को प्रदर्शित कर रही थी। चारों ओर फैले विभिन्न प्रकार के सुगंधित रंग इस प्रकार प्रतीत हो रहे थे। मानो प्रकृति ने अपने चहेते रंगों और अपने प...

इश्क़ की इन्तेहां

चित्र
इश्क़ की इन्तेहां 💕💕 लेखक :_सोनू समाधिया रसिक 🇮🇳 "छोड़ो न अवि कोई देख लेगा। " "देख लेने दो। अब तुम मेरी हो और मेरा हक़ है प्यार करने का।" - अविनाश ने दिव्या को अपनी बाहों में खींचते हुए कहा। "मगर ऎसे प्यार कौन करता है?" "छिप - छिप कर प्यार करने का मज़ा ही कुछ और है, है न!" "अवि! एक बात पूछूँ।" - दिव्या ने अविनाश की गले में हाथ डालते हुए कहा। " हाँ, पूछो न, वैसे भी तुम मेरी मंगेतर हो और हर बात जानने का तुम्हारा हक़ भी बनता है।" "क्या तुम मुझे हमेशा इस तरह प्यार करोगे, शादी के बाद भी। "-दिव्या ने नर्वस होते हुए कहा। " हां, यार। तुम ही मेरी सबकुछ हो, मेरी जिंदगी, मेरा प्यार, मेरी हर धड़कन पर तुम्हारा नाम है। ये तब तक है जब तक तुम मेरी हो, ये वादा है मेरा तुमसे कोई भी हमको जुदा नहीं कर सकता।" " ओ! रियली आई लव यू अवि..... ।"-दिव्या ने अविनाश को गले से लगा लिया। "आई लव यू टू.... " ...