कोमोडो ड्रैगन के हमले से कैसे बचें? How to survive komodo dragon's attack
कैसे बचें दुनिया की सबसे बड़ी और ख़तरनाक छिपकली के हमले से (how to survive world's largest monster Lizard 🦎 komodo dragon's attack)
✍🏻 An Article by Sonu Samadhiya Rasik
आज हम इस लेख (article) में दुनिया की सबसे बड़ी और ख़तरनाक जहरीली छिपकली की बात करेंगे।
जिसे कोमोडो ड्रैगन कहा जाता है।
कोमोडो ड्रेगन एक विशालकाय छिपकली की प्रजाति हैं | जो इंडोनेशिया के दीप समूह कोमोडो आयलैंड, रिंचा आयलैंड और फ्लोरेस आयलैंड पर पायी जाती हैं |
इन दीप समूहों पर इनसे अधिक प्रभावी Competitor न होने के कारण सम्पूर्ण आयलैंड पर इन्ही का राज हैं |
जिससे इनके आकार में भारी इजाफा हुआ हैं | ये डायनासोरों के काल से ही धरती पर मौजूद हैं और ये डायनासोर सरीसृपो के आखिरी जीते – जागते सदस्य हैं | केवल इंडोनेशिया में पाए जाने के कारण यह पर्यावरणीय रूप से बहुत ही दुर्लभ जीव हैं।
यह एक माँसाहारी प्राणी हैं, इनकी लम्बाई लगभग 3 मीटर या उससे अधिक हो सकती है, जो कि घरेलू छिपकली से 300 गुना ज्यादा है।
ये सामान्य 6 फीट के इंसान से भी डेढ़ या दो मीटर लम्बे होते हैं |
इनका वजन 60 से लेकर 120 किग्रा. या उससे अधिक भी हो सकता हैं ये 40 से 60 किलोमीटर / घंटा की रफ्तार से दौड़ सकते हैं।
लेकिन अच्छी बात यह है कि ये ज्यादा देर तक इतनी स्पीड से नहीं दौड़ते हैं।
आपको बता दें कि कोमोडो ड्रैगन में सूंघने की क्षमता गजब की होती है जो कि कुत्ते की सूंघने की क्षमता से कई गुना ज्यादा होती है।
इसलिए ये खून और किसी मरे हुए जीव की गंध को 8 किलोमीटर दूर से भी सूंघ लेते हैं।
कोमोडो ड्रैगन अपने शिकार को बहुत ही क्रूर तरीके से मारते हैं।
वैज्ञानिकों को इसकी लार से 17 प्रकार के जीवाणुओं के सैम्पल मिले हैं |
जब ये शिकार को काटती हैं तो इसके नुकीले आरीनुमा दाँत शिकार की चमड़ी को काट डालते हैं |
इनकी लार में विशेष प्रकार के जहर व जीवाणु पाए जाते हैं | जिसके कारण इसके द्वारा एक बार शिकार को काटने पर खून का थक्का नहीं जमता और शिकार का खून लगातार बहता रहता हैं।
कोमोडो ड्रैगन शिकारी को भागने का मौका देते हैं। जब शिकारी भाग जाता है, तब वह शिकारी के खून की बदबू का पीछा करते हैं |
कोमोडो ड्रैगन जब शिकारी का पीछा करता है तब वह अपनी जीव को मुंह से बाहर निकालता है तथा जीभ पर उपस्थित संवेदनशील कोशिकाएं शिकारी की बदबू का पता लगाती है |एक बार जब कोमोडो ड्रैगन काट देता है | तब वह इंतजार करता है तथा शिकारी का पीछा करता है। इसी दौरान बीच में बीच में वह शिकार को काटता रहता है, जिससे शिकार कमजोर पड़ जाएँ।
नहीं तो इतनी देर में शिकारी के घाव में इंफेक्शन हो जाता है तथा उसकी मौत हो जाती है | इससे कोमोडो ड्रैगन को शिकार मिल जाता है |
कोमोडो ड्रैगन इंसानों को भी अपना शिकार बनाने में नहीं हिचकिचाते।
इंडोनेशिया के कोमोडो नेशनल पार्क में 1974 में 31 पर्यटकों पर कोमोडो ड्रैगन ने अटैक किया, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई थी।
दोस्तो
अगर आप ये खतरनाक और जहरीली ड्रेगन हमला कर दे तो क्या आप इनसे खुद को बचा सकतें हैं?
आईए हम आपको कोमोडो ड्रैगन के हमले से बचने के कुछ ट्रिक्स बतातें हैं।
No 1.
कोमोडो ड्रैगन हमेशा अपने भोजन के लिए अकेले शिकार पर हमला करते हैं, तो सबसे अच्छी बात है कि जब आप कोमोडो नेशनल पार्क घूमने जाएं तो हमेशा झुंड में रहें।
No 2
हमेशा अपने ट्रैकिंग रास्ते पर रहें। क्योंकि कोमोडो ड्रैगन छिपने में माहिर होते हैं और वे अपने शिकार के लिए रास्तों के पास घास और झाड़ियों में छिपे हुए हो सकते हैं।
No 3
कोमोडो ड्रैगन दिख जाने पर उसके पास न जाएं एक निश्चित दूरी से ही देंखे। पास जाकर उन्हें हमला करने का मौका न दें।
No 4
कोमोडो ड्रैगन में सूंघने की क्षमता बेमिशाल होती है। इससे बचने के सबसे अच्छा है कि आप अपने शरीर पर कोई भी तेज गन्ध वाला पर्फ्यूम लगा लें और जिन महिलाओं को मासिक धर्म है उन्हें वहां जाने से रोकें क्यों कि कोमोडो ड्रैगन खून की गंध से uncontrol को जाते हैं।
साथ ही किसी तरह का शोर न करें, क्योंकि शोर से ड्रेगन डिस्टर्ब होकर आप पर हमला कर सकते हैं।
No 5
अगर आप अच्छे रेसर है और कोमोडो ड्रैगन आपका पीछा कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी बात है कि कोमोडो ड्रैगन की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर /घंटा होती है तो वह आपके नहीं पकड़ सकते हैं। लेकिन कहीं आप दौड़ नहीं सकते या थके हुए हैं तो zig zaag गति से भागें क्यों कि कोमोडो ड्रैगन सीधे भाग सकते हैं तो वह आप को छोड़ देंगे।
अगर भागने का मौका न मिले तो आप अपने बचाव में लकड़ी का यूज़ कर सकते हैं।
No 6
आकार में बड़े कोमोडो ड्रैगन सिड़ियों पर नहीं चढ़ सकते, इसलिए वहां के लोग अपने घरों में सिड़ियां लगाते हैं।
भागकर कभी भी पेड़ों पर न चढ़े क्यों कि पेड़ों पर बड़े कोमोडो ड्रैगन नहीं चढ़ सकते, लेकिन वहां पर वयस्क कोमोडो ड्रैगन हो सकते हैं।
No 7
अगर आपको कोमोडो ड्रैगन काट लेते हैं, तो ये आपके लिए बुरी बात है। अभी तक आप उनकी पकड़ में हैं तो आप उन पर पलटवार कर सकते हैं। लेकिन पलटवार उनके चेहरे पर और आंखों पर करें, बाकी का शरीर उनका कठोर और मोटी चमड़ी का बना होता है।
No 8
ड्रेगन द्वारा काटे जाने की हालत में आपके लिए बह रहे खून को रोकने की प्रायोरिटी रहेगी। क्योंकि खून की गंध सूँघ कर कई कोमोडो ड्रैगन आपके मर जाने का वेट कर रहे होंगे।
ऎसी सिचुएशन में उपचार का तुरंत मिलना महत्वपूर्ण होता है।
आज के लेख में सिर्फ़ इतना ही मिलते हैं नेक्स्ट ऎसे ही इंट्रेस्टिंग और knowledgable fact के साथ।
जानकारी कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताएँ।
Thanks for visit my blog
🙏🌼♥️♥️♥️🤗🤗🤗🤗💮💮🌼
©Copyrighted by sonu Samadhiya Rasik
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for visiting here SS₹ 🤗🫰🏻❤️🌹
🥀रसिक 🇮🇳 🙏😊
राधे राधे 🙏🏻